
➡️ थाने पर खड़े माल मुकदमाती वाहनों को विधिवत खड़े करने तथा साफ सफाई हेतु दिए निर्देश
➡️ थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को निरन्तर चालू रखने के दिए सख्त निर्देश
झाँसी। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना महोदय द्वारा थाना बडागांव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई, कार्यालय, हवालात, महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस का बारीकी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही मालखाना व कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों का अवलोकन कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
➡️ महिला हेल्प डेस्क-
थाना बडागांव के महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत महिला कर्मियों से पूछताछ करते हुए उनके किये गये कार्यों व रजिस्टर में की गयी एन्ट्री को चेक किया गया तथा रजिस्टर में अंकित शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बरों पर फ़ोन से वार्ता कर उनसे पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से संतुष्ट अथवा असंतुष्ट का फीडबैक लिया गया। महिला बीट आरक्षियों से उनके कार्यों के संबंध मे जानकारी प्राप्त की गयी।

➡️ कंप्यूटर कक्षः-
कंप्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से CCTNS के सभी फार्मो की फीडिंग के बारे में पूछताछ की गयी तथा संबंधित कर्मियों को (पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आनलाइन केस डायरी ,जीडी आदि ) की समय से फीडिंग व समय पर थाने का डाटा सिंक करवाने तथा ऑनलाइन IGRS से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का समय से निस्तारण कराकर जांच आख्या समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे एक भी प्रार्थना पत्र डिफाल्टर न हो सके तथा प्रदेश में जनपद झांसी का रैंक अच्छा रहे।

➡️ साफ सफाई-
सभी अधि0/कर्म0 गण को थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसज्जित ढंग से रखरखाव करने तथा कम्प्यूटर संबंधी उपकरणों के साथ-साथ, शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की अच्छी तरह से देखरेख व नियमित साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।थाना परिसर की भी नियमित साफ सफाई के अभियान चलाते रहने के निर्देश दिये गए।
➡️ कार्यालय एवं पत्रावलियों का निरीक्षण
महोदय द्वारा थाना कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण रजिस्टरों एवं अन्य पत्रावलियों का अवलोकन कर अद्यावधिक रखने एवं व्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया गया।
बुन्देलखण्ड बुलेटिन
ब्यूरो चीफ झाँसी-विनय नगायच
8299303395