
झांसी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय तृतीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान परशुराम सेवा संस्थान सहित समस्त ब्राह्मण संगठनों द्वारा महानगर में भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई।
हिंदूवादी नेता अंचल अडजरिया के नेतृत्व में निकाली गई । लक्ष्मी व्यायाम मंदिर से शोभायात्रा का
शुभारंभ नगर विधायक पंडित रवि शर्मा ने किया ।
इस अवसर पर पंडित अनिल दीक्षित, दीपक व्यास, पुरुषोत्तम स्वामी, आलोक चतुर्वेदी, राजीव बबले, अर्पित शर्मा सहित परशुराम सेवा संस्थान एवं ब्राह्मण संगठनो के विभिन्न प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने शिरकत की शोभा यात्रा ने नगर के विभिन्न प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया इस दौरान कोतवाली की डाल पर डॉक्टर पीसी गुप्ता के क्लिनिक के सामने स्टॉल लगाकर विधायक सेवार्थ रथ के संचालक तथा प्रमुख समाजसेवी पंडित दिलीप पांडे एवं उनके परिवार के सदस्यों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया ।
इस दौरान विधायक पंडित दिलीप पांडे ने शोभायात्रा में शामिल विधायक रवि शर्मा सहित अन्य विप्र बंधुओं का भव्य स्वागत करते हुए शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों के लिए शीतल जल तथा शीतल पेय पदार्थ का वितरण किया।
विधायक पंडित रवि शर्मा ने भगवान परशुराम की स्मृति चिन्ह की माला पहनाकर वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज पाराशर का सम्मान किया।
इस अवसर पर पंडित दिलीप पांडे के अलावा सुनील पाराशर, संजीव पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज पाराशर, सचिन पांडे, अमित पांडे आदि उपस्थित रहे।