
झाँसी।प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में आज लोक भवन में समग्र शिक्षा कार्यकारी समिति की आयोजित बैठक में समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना बजट वर्ष 2022-23 हेतु प्रारम्भिक शिक्षा एवं टीचर एजूकेशन के लिये 11,411 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया गया। अनुमोदित बजट से नये प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निर्माण तथा पुराने विद्यालयों की मरम्मत व उनमें अतिरिक्त क्लास रूम, ट्वायलेट्स, शुद्ध पेयजल, फर्नीचर आदि का कार्य कराया जायेगी। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब तथा सोलर पैनल स्थापित कराये जायेंगे। साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज भी शुरु कराई जायेंगी।
मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान निर्देश दिये कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं के लिये पृथक-पृथक शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिये। जिन विद्यालयों में बालक एवं बालिकाओं के लिये शौचालय की व्यवस्था नहीं हैं, वहां यथाशीघ्र शौचालय का निर्माण कराया जाये। इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करायें।
इससे पूर्व बैठक में बताया गया कि वर्ष 2020-21 में स्वीकृत अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के सापेक्ष 1104 कक्षा-कक्षों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 40 कक्षा-कक्ष निर्माणाधीन है। समग्र शिक्षा अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जनपदों से प्राप्त प्रमाण-पत्रों के आधार पर 3903 अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का प्रस्ताव वार्षिक कार्ययोजना में शामिल किया गया है। वर्ष 2020-21 में स्वीकृत 26,621 उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा जनपद वाराणसी के विकास खण्ड के सेवापुरी के 108 प्राथमिक विद्यालयों कुल 26729 विद्यालयों में फर्नीचर आपूर्ति के सापेक्ष 12845 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर आपूर्ति पूर्ण हो चुकी है तथा 8620 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर आपूर्ति की प्रक्रिया गतिमान है। अवशेष उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण फर्नीचर आपूर्ति प्रक्रिया बाधित रही है।
इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि अवशेष विद्यालयों में फर्नीचर क्रय की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करायी जाये।
बुन्देलखण्ड बुलेटिन
ब्यूरो चीफ झाँसी-विनय नगायच
8299303395