
गुरसरांय (झांसी)। गुरसरांय नगर पालिका की वर्तमान में बड़ी हुई आबादी लगभग 60 हजार के आसपास है। लेकिन नगर पालिका को राज्य वित्त ग्रांड नगर पालिका परिषद गुरसरांय के भौगोलिक दृष्टिकोण और बड़ी हुई आबादी के अनुरूप बहुत कम मिलने से गुरसरांय नगर का विकास पूरी तरह ठप हो गया है जिसको लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता झांसी जनपद के पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के नगर विकास व विद्युत मंत्री एके शर्मा को झांसी प्रवास दौरान एक ज्ञापन पत्र देकर बताया है कि राज्य वित्त ग्रांड नगर पालिका परिषद गुरसरांय की दुगनी की जाए वहीं कस्बे में पेयजल की भीषण समस्या को देखते हुए 12 इंच का वोर करा कर सड़क किनारे पाइप लाइनों के द्वारा जनता को पेयजल उपलब्ध कराया जाए प्रेम नारायण अग्रवाल ने कहा कि खराब आर्थिक स्थिति नगरपालिका गुरसरांय की होने के चलते नगरपालिका के कर्मचारियों का वेतन से लेकर नगर पालिका द्वारा पिछले साल और चालू वर्ष मैं कराए गए निर्माण कामों का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है इसलिए आर्थिक स्थिति से उबारने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाए और नगर पालिका परिषद गुरसरांय को मॉडल नगरपालिका के रूप में विकसित होने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाए उन्होंने कहा नगर से लेकर गरौठा विधानसभा लोकसभा मैं भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व है बावजूद इसके विकास ना होना अपने में एक सवाल खड़ा करता है भाजपा नेता प्रेम नारायण अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में बहुत जल्द सुखद परिणाम सामने आएंगे नगर पालिका परिषद गुरसरांय के चेयरमैन पंडित देवेश पालीवाल ने भी नगर के विकास हेतु तेज प्रयास चालू कर दिए हैं और प्रदेश के नगर विकास मंत्री को भी पत्र लिखा है।