
मऊरानीपुर विधुत विभाग के अधिकारी शासन के रोस्टर के अनुसार ही ग्रामीण क्षेत्रो व नगर में विधुत सप्लाई दे व अपनी कार्य शैली में सुधार कर जनता की समस्याओं को लेकर अपने फ़ोन चालू रखे।रविवार को विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य के प्रतिनिधि जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ ने विधुत विभाग के अधिशाषी अभियंता से मुलाकात कर विधुत समस्याओं समस्याओं के बारे में जानकारी ली।उन्होंने अधिशाषी अभियंता से दो टूक शब्दों में कहा कि लोगो को वेवजह परेसान न किया जाए व विधुत कटौती में सुधार लाये अनावश्यक रूप से बिजली कटौती न कि जाए विधुत सुधार के लिए जो भी समस्याएं आ रही हो उन्हें अवगत कराये ताकि उन समस्याओं को शीघ्र दूर कर सके।उन्होंने अधिशासी अभियंता से लोगो की शिकायत की अधिकारियों के मोबाइल फ़ोन बन्द रहते है जिससे उन्हें समस्या बताने में परेशानी होती है उससे अवगत कराते हुए कहा कि विधुत विभाग के किसी भी अधिकारी के मोबाइल फोन बंद नही रहना चाहिए जो भी लोगो की समस्याएं है उन्हें तुरन्त संज्ञान में लेकर हल किया जाना चाहिए।जहां जहां भी जर्जर लाइन है उन पर शीघ्र कार्य कर उन लाइनो को बदले।