रेलवे क्रॉसिंग पर मिला सिरविहीन शव

कुशीनगर / कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। जो सरविहीन था। जब स्थानीय लोगों ने सिरविहीन शव को देखा, तो वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई , और एक दूसरे से कानाफूसी करने लगे। उसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना अध्यक्ष को दी । सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अरुण कुमार चौबे अपने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर , शव को अपने कब्जे में लेकर शव की पहचान कराई। पहचान में पता चला कि शव बदली पट्टी निवासी साबिर पुत्र करीम बख्श का है। जिसकी उम्र लगभग45 वर्ष बताया जाता है । परिजनों ने बताया कि दिमागी हालत ठीक न होने के कारण वह अक्सर घर से बाहर निकल जाया करता था। आपको बता दें कि — थाना अध्यक्ष अरुण कुमार चौबे ने बताया कि पंचनामा बनवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बुन्देलखण्ड बुलेटिन न्यूज से मनीष तिवारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर की रिपोर्ट