उपमुख्यमंत्री ने जनपद के विभिन्न 101 परियोजनाओं के सहित शनि धाम मंदिर का किया शिलान्यास

कुशीनगर | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज शनिवार को जनपद में 276.10 करोड़ रुपए की लागत से 101 परिजनों सहित शनि धाम मंदिर का शिलान्यास /लोकार्पण किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध की इस पावन धरती पर आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के उपेक्षा हमारी सरकार में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के कुशल निर्देशन में प्रदेश में बिना भेदभाव के कार्य किए जा रहे हैं । कोरोना काल में सभी को मुफ्त राशन , सभी के खाते में 5-5 सौ रुपए ,जन धन खाते , उज्जवला योजना, किसान सम्मान योजना, शौचालय, आवास, गांव में 15 से 16घंटा बिजली के साथ ही साथ सभी तहसीलों , ब्लाकों को मुख्यालय तक पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की पार्टी किसी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है ।सबका साथ सबका विकास का कार्यकरती है।माननीय मुख्यमंत्री ने कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का जिक्र करते हुए कहा कि पर्यटन के क्षेत्र के साथ-साथ कुशीनगर का संपूर्ण विकास हो रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके। आपको बता दें कि- माननीय उपमुख्यमंत्री ने सभा स्थल पर निर्माणाधीन शनि धाम मंदिर एवं मदरहा पूल का शिलान्यास / भूमि पूजन भी किया । इस अवसर पर कुशीनगर सांसद विजय दुबे जी ने माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया ।कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा, खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, कसया रजनीकांत मणि त्रिपाठी, हाटा पवन केडिया, गंगा सिंह कुशवाहा सहित सिसवा के प्रेम सागर पटेल के साथ पार्टी के मंडल व जनपद के पदाधिकारी गण अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी गण मौके पर उपस्थित रहे।
मनीष तिवारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
