बिजावर विधायक एवं भिंड विधायक सहित अन्य विधायक पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग के निज निवास श्रद्धा सुमन अर्पित करने

शरद अग्रवाल पत्रकार
बुंदेलखंड बुलेटिन
भोपाल / छतरपुर | बिजावर विधानसभा के विधायक एवं भिंड के विधायक सहित अन्य विधायक गण पहुंचे श्रद्धा सुमन अर्पित करने भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय संरक्षक चिकित्सा शिक्षा मंत्री माननीय विश्वास सारंग जी मंत्री मध्य प्रदेश शासन के पूज्य पिताजी वरिष्ठ नेता श्रद्धेय श्री कैलाश सारंग जी का निधन विगत कुछ दिनों पहले हो गया था माननीय विश्वास सारंग जी के निज निवास श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे विजावर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राजेश शुक्ला( बबलू भैया) विधायक शुक्ला ने स्वर्गीय बाबूजी कैलाश सारंग जी के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर मंत्री विश्वास सारंग व उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना वा ढांढस बंधाया परिवार जनों को इस दुख की घड़ी पर ईश्वर दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करें ईश्वर से यही कामना रखी इस अवसर पर विजावर विधायक के साथ भिंड के विधायक संजीव सिंह (संजू भैया) सहित अन्य विधायक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे|