स्व. कैलाश नारायण सारंग के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

झांसी। आज भाजपा समर्थक मंच राष्ट्रीय कार्यसमिति द्वारा राष्ट्रीय कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्यसभा सदस्य तथा मध्य प्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा मंत्री मा. विश्वास सारंग के पिताजी स्व. कैलाश नारायण सारंग के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिसमें भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरूषोत्तम नारायण श्रीवास्तव ने स्व. कैलाश नारायण सारंग ‘बाबूजी’ के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके द्वारा बताये गये रास्तों पर चलकर देश में भाजपा समर्थक मंच के कार्यकर्ताओं से भाजपा के लिए कार्य करने की अपील की, जिससे बाबूजी के सपनों का कमलमय भारत बनाया जा सके। इस अवसर पर सन्तोष सिंह चौहान एडवोकेट मंत्री, श्रम अधिवक्ता संघ द्वारा बाबूजी को 21वीं सदी का लालबहादुर शास्त्री बताया गया। इस दौरान राहुल तिवारी, सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, जयहिन्द यादव, श्यामकान्त, संतोष सिंह चौहान, अशोक खरे, राजीव न ायक एडवोकेट, अमनकान्त, लखनलाल सक्सेना, विवेक श्रीवास्तव, विकास शर्मा, रोशनलाल वर्मा, संजय लॉन्गसन आदि उपस्थित रहे। आभार व्यक्त राजीव नायक एडवोकेट ने किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन प्रेम श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।


