बुंदेलखंड बुलेटिन परिवार के सदस्य और छतरपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार बने नाना

छतरपुर/ छतरपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार और बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़ चैनल के छतरपुर जिला संवाददाता पत्रकार शरद अग्रवाल की इकलौती लाडली पुत्री आकांक्षा अग्रवाल (सुबी) ने शुक्रवार छतरपुर शहर के मसीही अस्पताल (मिशन) मैं दोपहर 2:31 पर पनागर वाले अग्रवाल परिवार मे बेटे को जन्म दिया जच्चा बच्चा दोना स्वास्थ्य है नाना शरद अग्रवाल नानी सुशीला अग्रवाल मामा अनूप अग्रवाल आकाश अग्रवाल पिता उमेश अग्रवाल सहित परिवार के वरिष्ठ जन दादा मिजाजी लाल अग्रवाल स्वामी प्रसाद अग्रवाल शंकरलाल अग्रवाल सहित सभी परिवार के सदस्य गण एवं मित्र गणों की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि अग्रवाल परिवार का यह चिराग दीर्घायु व अपने परिवार का नाम रोशन करेगा बुंदेलखंड बुलेटिन परिवार एवं समस्त मित्र गणों की ओर से जच्चा बच्चा सहित पूरे अग्रवाल परिवार एवं मित्र गणों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं इस खास अवसर पर मिशन हॉस्पिटल पहुंचकर जिले के समस्त पत्रकारों प्रिय जनों मित्रगण परिवार रिश्तेदारों के द्वारा पहुंचकर शुभकामनाएं दी गई !